test

फेंक अकाउंट पर पड़ी सोनू सूद की नजर, बोले जल्द गिरफ्तार होंगे डियर

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना संकट के चलते जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए उनके नाम से कई फर्जी अकाउंट बन चुके हैं। ऐसे ही एक फेंक अकाउंट यूजर को उन्होंने पकड़ लिया है। उन्होंने इस यूजर को गिरफ्तार करवाने की भी चेतावनी दे दी है।

दरअसल एक बार बरुण नाम के व्यक्ति ने सोनू सूद के पोस्ट पर कमेंट करके मदद मांगी, उसने बताया कि वह असम से है और बाढ़ प्रभावित है, उसके परिवार की हालत काफी खराब है। इस पर सोनू सूद नाम के ट्विटर एकाउंट से रिप्लाई कर कुछ मेल आईडी शेयर की गई और वरुण से उसकी डिटेल मांगी। इस फर्जी सोनू सूद यूजर की हरकत पर असली सोनू सूद की नजर पड़ गई। तो उन्होंने तुरंत ट्वीट कर लिखा, "प्रिय, भोले- भाले लोगों को ठगने के लिए जल्द तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसलिए बहुत देर हो जाए अपने चीटिंग वाले बिजनेस को बंद कर दें।" इससे पहले भी सोनू सूद लोगों को अलर्ट कर चुके हैं कि कुछ लोग फर्जी रूप से लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। हाल ही बारिश की वजह से एक विधवा का घर बर्बाद हो गया था। जिसकी सोनू सूद ने मदद की तो इस विधवा ने अपने घर का नाम सोनू सूद निवास रख दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gjjVFh
फेंक अकाउंट पर पड़ी सोनू सूद की नजर, बोले जल्द गिरफ्तार होंगे डियर फेंक अकाउंट पर पड़ी सोनू सूद की नजर, बोले जल्द गिरफ्तार होंगे डियर Reviewed by N on August 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.