test

'ए थर्सडे' में टीचर बनेंगी यामी गौतम, दिल दहला देगी फिल्म की कहानी

बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित 'ए थर्सडे' ( a thursday ) में यामी गौतम ( Yami Gautam) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वह नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं, जो एक बुद्धिमान प्लेस्कूल शिक्षक हैं। फिल्म में वह गुरुवार को एक स्कूल में 16 बच्चों को बंधक बनाकर सभी को स्तब्ध कर देती हैं। घटनाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं और जनता व मीडिया उसकी पवित्रता और जघन्य कृत्य के संभावित कारण पर सवाल उठाते हुए उसे पूरी तरह से तोड़ देती है या फिर वहां आंखों को धोखा देने वाली कोई घटना घटी थी?

अभिनेत्री यामी ने कहा, 'ए थर्सडे' उन दुर्लभ स्क्रिप्ट्स में से एक है, जिन्हें आप ठुकरा नहीं सकते। बेहजाद ने किसी भी महिला नायक के लिए सबसे मजबूत पात्रों में से एक लिखा है। मेरा किरदार नैना उग्र और प्यारी दोनों है। आरएसवीपी और मेरे बीच काम का एक अच्छा रिश्ता रहा है और मैं उनके साथ फिर से वापसी करने का इंतजार कर रही हूं।'

निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, 'आरएसवीपी में, मैं लगातार नई प्रतिभाओं और स्क्रिप्ट्स को वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं जो सीमाओं को आगे बढ़ाती हैं। यह उन शानदार ढंग से लिखी गई थ्रिलर्स में से एक है, जो न केवल आपको सीट के किनारे पर पहुंचा देगी, बल्कि इसके अंत में आपके जहन में समाज के बारे में कई बातों पर सवाल भी खड़े हो जाएंगे।'

निर्देशक बेहजाद खंबाटा ने कहा, 'मैं इस आईडिया और मुझ पर विश्वास करने के लिए प्रेम का आभारी हूं और मैं रोनी व आरएसवीपी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इस स्क्रिप्ट को लिखते समय मेरे मन में हमेशा यामी थी क्योंकि मैंने कभी भी उन्हें इस तरह का क्रेजी किरदार निभाते हुए नहीं देखा है।' आरएसवीपी और ब्लू मंकी फिल्म्स द्वारा निर्मित 'ए थर्सडे' 2021 में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Z8HNpn
'ए थर्सडे' में टीचर बनेंगी यामी गौतम, दिल दहला देगी फिल्म की कहानी 'ए थर्सडे' में टीचर बनेंगी यामी गौतम, दिल दहला देगी फिल्म की कहानी Reviewed by N on September 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.