test

मरते दम तक Rishi Kapoor पूरा ना कर सके यह काम, अधूरी ही रह गई उनकी यह इच्छा

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी मुस्कान से हर किसी के दिलों में राज करने वाले एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब हमारे बीच नही है। लेकिन उनके यादें हमेशा फैंस के दिलों में बनी रहेगी। उनकी फिल्मों में उनका अंदाज आज भी फैंस के दिलों में छाया हुआ है। ऋषि कपूर का 68 वा जन्मदिन है। फैंस भी उनकी पुरानी तस्वीरों को शेयर कर उन्हें याद कर रहे है। ऋषि कपूर ने फिल्में एंट्री करते ही काफी कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। उनहोनें अपने हर सपनों को अपनी ताकत के बल पर हासिल कर लिया लेकिन उनकी एक ही इच्छी अधुरी रह गई जो मरने से पहले तक वो पूरी नही कर पाई। और इसी इच्छा को दबाए वो दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए चले गए।

बेटे रणबीर कपूर की शादी देखना चाहते थे ऋषि कपूर

दरअसल, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट का रिलेशन काफी चर्चे पर रहा है और आलिया भट्ट का कपूर परिवार से भी एक खास रिश्ता जुड़ चुका था वो हर छोटे बड़े इवेट में कपूर परिवार के साथ हमेशा साथ खड़े नजर आती थी। और इसी रिश्ते को ऋषि कपूर शादी के बंधन में बांधना चाहते थे। जिसकी उन्होंने कापी कुछ तैयारियां भी कर ली थी। यहां तक कि कई बार रणबीर के शादी की तारीख पक्की भी हुई लेकिन कुछ ना कुछ वजहों के चलते शादी की तारीख टलती गई। एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने कहा था कि मेरे पास सब कुछ है बस बेटे की शादी देखना ही मेरी अंतिम इच्छा है.' पिता ऋषि कपूर का ये सपना पूरा न कर पाने का मलाल रणबीर कपूर को है या नही लेकिन

रणबीर कपूर हर वक्त रहे पिता के साथ

ऋषि कपूर जब कैंसर के इलाज के लिए विदेश गए थे, तो उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में हर कदम पर बेटे रणबीर कपूर साथ रहे. मीडिया खबरों की मानें तो बीमारी से पहले ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के रिश्ते में थोड़ी कड़वाहट थी, लेकिन ये बीमारी बाप बेटे को बहुत करीब ले आई. विदेश में इलाज के दौरान आलिया भट्ट भी ऋषि कपूर से मिलने के लिए पहुंची थीं.आलिया कपूर परिवार के साथ अच्छी तरह से घुल मिल गई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bqalQ9
मरते दम तक Rishi Kapoor पूरा ना कर सके यह काम, अधूरी ही रह गई उनकी यह इच्छा मरते दम तक Rishi Kapoor पूरा ना कर सके यह काम, अधूरी ही रह गई उनकी यह इच्छा Reviewed by N on September 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.