test

अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर भावुक हुए अभिषेक, कहा- ‘आप मेरे हीरो हैं’

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया।हालंकि बिग बी को 25 सितंबर को इस पुरस्कार को देने की घोषणा की गई थी।अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के मिलने के बाद पूरा फिल्म जगत उन्हें बधाई दे रहा है। वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने पापा को इस खास पुरस्कार पर बधाई दी है। अभिषेक ने उनके लिए एक पोस्ट लिखी है जो वायरल हो रही है।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए अमिताभ बच्चन, पढ़ें बिग बी के 10 सबसे दमदार डायलॉग्स

बता दें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने के बाद बिग ने शानदार भाषण दिया। उन्होंने कहा- जब इस पुरस्कार की घोषणा की गई तो मेरे दिमाग में सबसे पहले ये बात आई कहीं यह इस बात का इशारा तो नहीं कि अब आप घर में बैठिए और आराम करिए, आपने बहुत काम कर लिया है। अमिताभ ने आगे कहा- मैंने अभी कुछ भी नहीं किया,अभी बहुत सारा काम है जिसे खत्म करना बाकी है। बिग बी ने आगे कहा- मुझ पर भगवान की काफी कृपा है और माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। साथ ही फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और साथी कलाकारों का भी साथ रहा है लेकिन सबसे ज्यादा देश की जनता का प्यार और हौसलाअफजाई मिलती रही जिसकी वजह से मैं आप सबके सामने खड़ा हूं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/367CPdT
अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर भावुक हुए अभिषेक, कहा- ‘आप मेरे हीरो हैं’ अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर भावुक हुए अभिषेक, कहा- ‘आप मेरे हीरो हैं’ Reviewed by N on December 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.