test

Satyajit Ray की आइकॉनिक फिल्म Pather Panchali को रंगीन बनाने पर मचा विवाद, अनिकेत बेरा ने इस तकनीक पर की बात

नई दिल्ली | सत्यजीत रे की बेहतरीन क्लासिक पाथेर पांचाली (Satyajit Ray Pather Panchali Controversy) को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छाया हुआ है। पाथेर पांचाली को भारतीय सिनेमा की शानदार फिल्मों (Classical Film Pather Panchali) में से एक माना जाता है। हालांकि इस फिल्म की भारत में काफी आलोचना हुई थी क्योंकि सत्यजीत रे (Satyajit Ray) ने फिल्म के ज़रिए देश की असल तस्वीर सामने रख दी थी लेकिन विदेशों में इसे खूब पसंद किया गया था। फिल्म में भारत की गरीबी को खुलकर दिखाया गया था। अब हाल ही में पाथेर पांचाली की रंगीन क्लिप (Pather Panchali coloured clip) सामने आ गई है जिसको लेकर सवाल उठाया जा रहा है। असिस्टेंट रिसर्च प्रोफेसर और सत्यजीत रे के बहुत बड़े फैन अनिकेत बेरा (Aniket Bera) ने ब्लैक एंड वाइट फिल्म को कलरफुल बना दिया है। उन्होंने इसके माध्यम से सत्यजीत रे के जन्मदिन (Satyajit Ray Tribute) पर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

अनिकेत बेरा की क्लिप को लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन सत्यजीत रे के बेटे संदीप ने इस एक्सपेरिमेंट पर आपत्ति जताई है, वह इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा- 'क्लासिक के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने की ज़रूरत नहीं थी। उसे फिर से छूने की ज़रूरत नहीं थी।'

सोशल मीडिया पर अनिकेत का पाथेर पांचाली को रंगीन बनाने पर बवाल (Satyajit Ray Pather Panchali Controversy) मचा हुआ है। इस बारे में जब अनिकेत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आखिर पाथेर पांचाली को ही क्यों चुना। उन्होंने कहा- 'पाथेर पांचाली मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है, जब AI टेक्नॉलिजी (AI Technology) सामने आई तो सबसे पहले मेरे दिमाग में यही फिल्म आई। फिल्म को सिर्फ रंगीन बनाने से ज्यादा बड़ा है ये प्रोसेस। वीडियो पर काम किया गया ताकि फिल्म साफ और अच्छी क्वालिटी में दिखे। हाल ही में कुछ हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी इस टेक्नॉलिजी का इस्तेमाल हुआ है। मैं इस रिसर्च को पाथेर पांचाली के ज़रिए भारत में लाना चाहता था। मुझे नहीं पता था कि एक विवादित मामला बन जाएगा।'

पाथेर पांचाली को रंगीन (Pather Panchali in coloured) बनाने से क्या ये लोगों तक पहुंच पाएगी इस सवाल के जवाब में अनिकेत ने बताया कि युवा वर्ग को ये फिल्म भा सकती है। ब्लैक एंड वाइट से कलर्ड में परिवर्तित होने से लोगों का क्रेज बढ़ सकता है। AI टेक्नॉलिजी पर बात करते हुए अनिकेत ने कहा- 'इससे सिर्फ वीडियो क्वालिटी ही नहीं सुधरती बल्कि साथ में वो रंगीन भी हो जाती है वो भी बहुत कम समय के साथ फ्री में ऐसा मुमकित है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MIf6ZC
Satyajit Ray की आइकॉनिक फिल्म Pather Panchali को रंगीन बनाने पर मचा विवाद, अनिकेत बेरा ने इस तकनीक पर की बात Satyajit Ray की आइकॉनिक फिल्म Pather Panchali को रंगीन बनाने पर मचा विवाद, अनिकेत बेरा ने इस तकनीक पर की बात Reviewed by N on June 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.